भगवान देव नारायण
इनका बचपन का नाम उदय सिंह , जन्म सन् 1243
पिता का नाम सवाई भोज
माता का नाम सेडू खटानी/सेंदू गुजरी
दादा का नाम बाघ सिंह
पत्नी का नाम पीपल दे
घोड़े का नाम लीला गर
भिनाय (अजमेर) के ठाकुर के साथ युद्ध में पिताजी शहीद हो गए।
देवास (मध्य प्रदेश) में इनके मामा थे।
आसींद (भीलवाडा) में जन्म हुआ।
बड़े होकर भिनाय के ठाकुर को मार डाला।
इनके प्रमुख मंदिर
आसींद (भीलवाडा) में प्रमुख मंदिर है, जहां ईट व नीम की पत्ती की पूजा होती हैं।
देव धाम जोध पुरिया जिला टोंक, वनस्थली विद्यापीठ।
देव डूंगरी (चित्तौड़) राणा सांगा ने मन्दिर बनवाया।
मृत्यु देवमाली (ब्यावर अजमेर) इसे बगड़ावत गांव कहा जाता है। यहां इनके पिता सवाई भोज का भी मन्दिर है।
मेला लगता है भाद्र शुक्ल सप्तमी को।
भारत सरकार की ओर से सन् 1992 में पांच रुपए का देवनारायण की फड का डाक टिकट जारी हुआ।
सोमवार, 25 नवंबर 2019
भगवान् देवनारायण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें