बुधवार, 8 अगस्त 2018

मेरठ के समाचार पत्रों में मराठा सेनापति प्रताप राव गुर्जर

सन् 2002 से लगातार "प्रताप राव गुर्जर स्मृति समिति" के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में छत्रपति शिवाजी के प्रधान सेनापति प्रताप राव गुर्जर के बलिदान दिवस की स्मृति में  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सन् 2002 में मेरठ के आईएमए हांल में हुए कार्यक्रम, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नेता बाबू हुकुम सिंह जी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में इतिहासकार डां सुशील भाटी द्वारा लिखित लघु पुस्तका "हिन्दवी स्वराज की स्थापना की नींव मराठा सेनापति प्रताप राव गुर्जर " का विमोचन हुआ । सन् 2004 में विश्व हिंदू परिषद् के केन्द्रीय मंत्री श्री रामफल सिंह गूजरमल मोदी सभागार मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनके कर कमलों द्वारा अशोक चौधरी द्वारा लिखित लघु पुस्तिका "स्वराज की राह में शहीद मराठा सेनापति प्रताप राव गुर्जर" का विमोचन हुआ। तब से लेकर आज तक मेरे (अशोक चौधरी) साथ मेरे साथी विश्वास त्यागी, डां ग्यान चंद बंसला रिठानी, दिनेश भडौली व एडवोकेट महेश कुमार व महिपाल सिंह चौधरी शेरगढी का लगातार सहयोग बना हुआ है। बारह वर्ष से "प्रताप" वार्षिकी पत्रिका का समिति की ओर से प्रकाशन होता रहा है, पत्रिका के सम्पादक के रूप में राजीव नवल का लगातार सहयोग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें